25वीं राज्यस्तरीय सब-जूनियर बालक/बालिका कबड्डी
प्रतियोगियता के लिए मधेपुरा जिला कबड्डी टीम वैशाली के लिए रवाना हो गई है.
जिला
कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार ने बताया कि 03 जुलाई से 05 जुलाई तक वैशाली के अक्षय
बट स्टेडियम हाजीपुर में मधेपुरा जिला की टीम प्रतिनिधित्व करेगी. सचिव श्री कुमार
ने बताया कि बालक वर्ग में संजीव कुमार (कप्तान), राजेश, अमित, अर्जुन, रूपेश,
प्रेमजीत, उज्जवल, लक्ष्मण, मनीष, राहुल, सोनू तथा कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी सनोज
कुमार हैं जबकि बालिका वर्ग में सोनी कुमारी (कप्तान), डोली, रीमा, पूजा, विभा,
नूतन, मनीषा, अंशु, सुनीति, पूजा, सचिता, गुलबसा प्रवीण, बालिका वर्ग प्रशिक्षक
प्रवीण कुमार, शिक्षक, मध्य विद्यालय मालिया हैं.
सचिव
अरूण कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष के बच्चे भाग ले रहे हैं
जिनका वजन 50 किग्रा निर्धारित है. इसमें प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय
सिंहेश्वर, मध्य विद्यालय सिमराही, सुखासन, मध्य वि० भर्राही बाजार, रा० उ० मा०
वि० मधेपुरा, शिव नंदन उच्च मा० वि० मधेपुरा, म० वि० मलिया के छात्र-छात्राएं
शामिल हैं. टीम को जिला खेल प्रशिक्षक सह सचिव एथलेटिक्स संघ मधेपुरा संत कुमार ने
दौराम मधेपुरा रेलवे स्टेशन से रवाना किया. इस मौके पर जिला संघ सचिव गुलशन कुमार,
पिंटू कुमार, मोईम आलम उपस्थित थे. (नि.सं.)
हाजीपुर में अपना दम दिखायेगी मधेपुरा की कबड्डी टीम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2015
Rating:

No comments: