दहेज के दरिंदों ने एक और सुहागन को दहेज की बलिवेदी पर चंद खनकते सिक्कों के लिए मौत की नींद सुला दिया. इन
दरिंदों की
दरिंदगी यहीं नहीं रूकी और
अपने 7 -8 दिन की पुत्री का गला
दबाकर हत्या करने में भी
ना तो इनके हाथ
काँपे ना ही
इनका दिल पसीजा.
मिली जानकारी के अनुसार 29
मई 2013 को
अररिया जिले भरगामा थाना अंतर्गत शेखपुरा निवासी परमेश्वरी साह ने बड़े ही अरमान
से अपनी पुत्री विभा देवी (24 वर्ष) की शादी धूमधाम से कुमारखंड थाने के भैरौपूर निवासी महावीर साह के बडे पुत्र संतोष कुमार साह के साथ किया था. परमेश्वरी साह ने अपनी लाड़ली
बिटिया के लिए क्षमता के
अनुसार लड़के वालों को दान
दहेज भी दिया था.
लेकिन परमेश्वरी साह
ने बताया
कि दामाद संतोष साह और समधन रोगही देवी के द्वारा मेरी पुत्री को
बराबर मोटरसाइकिल
के लिए प्रताडित करता रहता था. श्री साह ने इन
दरिंदों की दरिंदगी का
खुलासा करते हुए कहा कि ढाई माह पूर्व मेरी पुत्री
ने एक बेटी को जन्म दिया पर छठी के बाद
समधन रोगही देवी ने तेल लगाने के
बहाने अपनी ही पोती का गला
दबाकर हत्या कर दिया था. इस बुधवार
को 4 बजकर
14 मिनट पर परमेश्वरी साह को फोन पर किसी
ने पति और सास के
द्वारा विभा को विषपान करा कर या गला दबाकर हत्या करने की जानकारी दी. हमलोग 10-15
आदमी के साथ अपने पुत्री के ससुराल पहुंचे तो देखा दामाद के परिजन गांव वालों के साथ लाश
को जला रहे थे. हमलोगों के विरोध करने पर सभी लोग फरार हो गए. अपनी बेटी को खो
चुके पिता ने बताया कि हमलोगों
ने तत्काल
चिता पर पानी डालकर उसे बुझाया और अधजली
लाश को निकाला.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश एवं अ.नि. भूपनाथ झा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने
कब्जे में ले लिया
और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. परंतु कमर से नीचे बची अधजली लाश के
पोस्टमार्टम की सुविधा सदर अस्पताल में नही रहने के कारण बिना पोस्टमार्टम
के ही लाश को वापस भेज दिया.
इस बावत
प्रभारी थानाअध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया मामले में कुमारखंड थाना कांड संख्या 85/15
10-6-15 भादवि की धारा
302 , 201, 304 बी,
34 के तहत पति और
सास पर नामजद प्राथमिकी
दर्ज कर लिया गया है तथा लाश को फोरेंसिक लैब भागलपुर पोस्टमार्टम
एवं विशेष जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद हत्यारा
पति और सास फरार हो गए हैं.
कहने को तो हम 21वीं सदी के
विकसित भारत में जी रहे हैं, पर एक सच ये भी है कि पूरे भारत के कई ग्रामीण और
अशिक्षित इलाके में बेटियों की हत्या बदस्तूर जारी है.
तेल लगाने के बहाने 7 दिन की बच्ची का गला घोंटा, फिर दहेज के लिए सुहागन की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2015
Rating:


No comments: