लगातार चला रहे आन्दोलन के तहत कल जहाँ मधेपुरा में
कार्यपालक सहायकों मुंह पर काली पट्टियां लगाकर प्रदर्शन किया था वहीँ बिहार राज्य
कार्यपालक सहायक सेवा संघ, बिहार प्रदेश के आह्वान पर मधेपुरा इकाई द्वारा कल शाम को ही हड़ताल को वापस ले लिया गया.
संघ प्रतिनिधि
मंडल द्वारा प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना से बेएसा के 07 सुत्री
मांगों पर सफल वार्ता हुई. वार्ता में प्रधान सचिव द्वारा दिनांक-15 जूलाई 2015 तक
हमारी सभी मांगों को पूरी करने का साकारात्मक आश्वासन दिया गया. जिसके आलोक में हमसभी
कार्यपालक सहायक अपने-अपने कार्यालय/विभाग में सरकारी कार्यहित में पुनः दिनांक-12.06.15
से कार्यालय अवधि में कार्य प्रारम्भ किये. इसकी सूचना जिलाधिकारी मधेपुरा को पत्र
के माध्यम से दे दी गई है. अगर समय सीमा तक मांग पूरा नहीं किया गया तो संघ उग्र आंदोलन
करने के लिए बाध्य होगी. (नि.सं.)
कार्यपालक सहायकों की हड़ताल खत्म
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2015
Rating:
No comments: