चोर हैं, गलत आदमी हैं तो शराबी होने से इन्हें फर्क
क्या पड़ता है, जब खुद को ‘स्टैंडर्ड’ का कहने वाले भी इनदिनों दारू के नशे में धुत्त हैं.
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में
एक विदेशी शराब की दुकान में चोरों ने बीती रात चोरी
कर ली. चोरों ने दुकानदार को कुल 60 हजार रुपये का चूना लगाया. दुकान के छप्पर का चदरा
उखाड़ कर चोर दुकान में रखे 50 हजार रुपये नगद
तो ले ही गए और
साथ में 10 हजार रुपये के विदेशी शराब भी उड़ा ले गए.
सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया
मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही
है.
हाय रे चोर! नगद के साथ दारू की भी कर ली चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2015
Rating:

No comments: