आखिरकार प्रशासन कुंभकर्णी नींद से उस समय
जगी जब मधेपुरा बस स्टैंड में जाम तथा अतिक्रमण के कारण
रविन्दर यादव ने अपनी पत्नी और बेटे को खो दिया है. जिले के सिंहेश्वर में पुल के पास से पेट्रोल पंप तक
वाहन तो दूर की बात है अक्सर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
डाकघर रोड
में तो आलम यह है कि लगभग सभी
दुकानदार अपनी अपनी दुकान रोड
पर ही लगा देते हैं
जिससे आम लोगों का चलना दूभर हो जाता है.
पर आज जिला प्रशासन यहाँ अतिक्रमण
हटाने पहुँच गई. मधेपुरा सदर एसडीओ संजय कुमार
निराला, बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ जय जय राम यादव, अनि
अनिल कुमार सिंह आदि ने पुलिसकर्मियों के साथ महावीर चौक से विभिन्न
सड़कों पर जबरन अतिक्रमण करने
वालों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने का काम किया. एसडीओ श्री निराला ने
अतिक्रमणकारियों को फिर से जमीन
अतिक्रमण नहीं करने की सख्त
निर्देश भी दिया तथा
सीओ सिंहेश्वर को आवश्यक कार्रवाई करते रहने का
आदेश दिया है.
अब देखना है कि ये आदेश कब तक लागू रह पाता है या फिर पूरे जिले
की तरह सिंहेश्वर का ये हिस्सा भी अतिक्रमण की चपेट में फिर आ जाता है.
सिंहेश्वर में अतिक्रमणकारियो पर चला प्रशासन का डंडा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 15, 2015
Rating:
No comments: