मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थित बाबा सिंहेश्वर कॉलेज में विधायक रमेश ऋषिदेव ने कालेज के 531 छात्र छात्राओं के बीच पोषाक राशि का
वितरण किया.
विधायक श्री ऋषिदेव ने छात्राओं को
संबोधित करते हुए कहा कि
नीतीश कुमार के द्वारा चलाए गए मुख्यमंत्री पोषाक योजना, मुख्यमंत्री साईकिल योजना की सफलता घर घर में दिख रही
है. कल तक घर
की चारदीवारी के अंदर रहने वाली मुनिया, कविता , रंजू , मंजू सभी अपनी साईकिल
पर सवार होकर अपने
सपनों की उडान भर रही है. स्कूल और कॉलेजों में
अपने भविष्य की मजबूत रूपरेखा तैयार कर रही है.
बाबा सिंहेश्वर कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम वर्ष कला के 110, द्वितीय वर्ष के 282, साइंस प्रथम वर्ष के 36 तथा द्वितीय वर्ष के 103, कुल मिलाकर 531 छात्र-छात्राओं के बीच एक-एक हजार रुपये की राशि का भुगतान किया गया.
बाबा सिंहेश्वर कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम वर्ष कला के 110, द्वितीय वर्ष के 282, साइंस प्रथम वर्ष के 36 तथा द्वितीय वर्ष के 103, कुल मिलाकर 531 छात्र-छात्राओं के बीच एक-एक हजार रुपये की राशि का भुगतान किया गया.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जदयू हरेन्द्र मंडल,
दीपक कुमार, सुबोध कुमार, बबलू ऋषिदेव, भुवनेश्वरी यादव, उदय कुमार, श्यामल किशोर
मेहता, नरेश कुमार निराला, नरेश शर्मा, सत्येन्द्र कुमार, मुन्ना प्रसाद गुप्ता,
भूपेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, महेन्द्र यादव, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, जय कुमार यादव
आदि उपस्थित थे.
‘सायकिल पर सवार होकर मुनिया भर रही है सपनों की उड़ान’: विधायक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 15, 2015
Rating:
No comments: