मुरलीगंज के एक दुकानदार कर्मचारी को लूट लेने का मामला प्रकाश
में आया है. जानकारी के अनुसार
मुरलीगंज के दुकानदार सोनू गारमेंट के कर्मचारी संतोष पोद्दार व उसका भतीजा रविवार को तगादा में मुरलगंज से लगभग 9:45 बजे
रहटा, कुमारखंड, मधुबनी, रामनगर,
परमानन्दपुर, खजुरी होते 7 बजे जदिया पहुंचा था.
वहां से बैजनाथ पोद्दार भी उसके साथ एक ही बाइक पर कुमारखंड
होते हुए मुरलीगंज के लिए चला.
बताते हैं कि लगभग
7:45 बजे शाम पेट्रोल पंप से एक किलो मीटर
उत्तर छर्रापट्टी गांव के पास नहर पुल के समीप
दो बाइक पर 6 नकाबपोश अपराधियों ने बाइक को
ओभर टेक करते रूकवाया और हथियार के बल पर डिक्की में रखे एक लाख रूपये लूट लिए. घटना के बाद अपराधी उत्तर दिशा में कुमारखंड बाजार की तरफ भाग गए. यह बात संतोष कुमार ने अपने आवेदन में कहा है और थानाअध्यक्ष प्रसुनजय
कुमार ने कहा घटना के दो दिन बाद आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी
दर्ज कर मामले की
छानबीन की जा रही है.
व्यवसायी के कर्मचारी से एक लाख रूपये की लूट!
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2015
Rating:

No comments: