
समारोह में उपस्थित प्रखंड व अंचलकर्मी
के अलावे पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान बीडीओ
राजीव कुमार के अल्पावधि के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की और कई वक्ताओं ने तो इस
छोटी सी अवधि में राजीव कुमार के तबादले को राजनीतिक षड्यंत्र तक कह डाला. लोगों
ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की.
दूसरी तरफ नवपदस्थापित बीडीओ रीना
कुमारी ने कहा कि वे जनआकांक्षाओं पर खरा
उतरेंगी तथा प्रखंड के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी. उन्होनें बिचौलियों को
चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी आवाजाही प्रखंड कार्यालय में फ़ौरन बंद कर दें अन्यथा
उन्हें सख्ती का सामना करना होगा.
विदाई सह सम्मान समारोह में पीओ रजनीकांत
सिंह, बीएओ
अनिल विश्वकर्मा, जेई निखिल कुमार व जयकुमार सिंह, प्रखंड नाजीर अभिमन्यु कुमार, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, मुखिया मो0 मोबिन, मो0 मुस्ताक, सांसद प्रतिनिधि कापेश्वर
सिंह निषाद, आलोक राज, गौरव राय, हिमांषु यादव, मो० अख्तर, जैनूल आबदीन समेत बड़ी संख्यां में अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा आमलोग
उपस्थित थे.
नई बीडीओ ने बिचौलिए और दलालों को चेताया, ‘न आवें प्रखंड कार्यालय’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2015
Rating:

No comments: