बीती रात हिन्दू विवाह के बड़े ‘लग्न’ में सबकुछ अस्त-व्यस्त रहा. कई
जगह शादी की खुशी में देर रात कानफाडू ‘डीजे’ और दिल का रोग पैदा करने वाले पटाखों का शोर समारोहों में
होता रहा तो सड़कों पर बारातियों के ‘अल्हड़’ वाहन दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते रहे.
बीती
रात मधेपुरा के सिंहेश्वर से शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे तीन बाराती
दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस दुर्घटना में जहाँ पूर्णियां जिले के जानकीनगर थाना के
चांदपुर भंगहा पंचायत के छर्रापट्टी वार्ड नं. 12 के विमल यादव की मौत हो गई वहीँ
मनोज यादव और प्रहलाद यादव बुरी तरह जख्मी हो गए.
घटना के
बारे में एक अन्य ग्रामीण बसंत कुमार ने बताया कि सिंहेश्वर में आयोजित शादी
समारोह से वापस घर जाते समय मधेपुरा के चांदनी चौक के पास मुरलीगंज की ओर से आती
एक दूसरे बारात जीप ने इनकी मोटरसायकिल को टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत और दो
घायल हो गए. घायलों का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
(नि० सं०)
बारात जाना पड़ा महंगा: एक की गई जान, दो की जान मुश्किल में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 12, 2015
Rating:

No comments: