स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुरलीगंज में सभी दलों के
नेताओं का एक साथ आना एक सुखद सामाजिक और राजनीतिक संकेत माना जा सकता है. वर्ना अभी तक ऐसी ही
परंपरा रही है कि मुद्दे अच्छे हों या नहीं, पर एक दूसरे दलों का विरोध कर अपनी
राजनीति तो चमकानी ही है.
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत
के वार्ड नं. 11 एवं 14 में रविवार को 8 बजे सर्वदलीय नेताओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया. मौके पर अभाविप
नेताओं ने दोनों वार्डों में फैले गन्दगी एवं कूड़े कचरे को साफ किया. नेताओं ने वार्डवासियों
से आग्रह किया कि अपने आस पास को स्वच्छ एवं साफ रखें जिससे आपका परिवार स्वस्थ
रहे. भेदभाव भुलाकर सभी दलों के नेताओं के एक साथ आने पर स्वच्छता अभियान में आम लोग
भी कूद गए और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सबों ने इस काम को सराहनीय बताया. वहीँ सफाई अभियान
को सफल बनाने मे नगर पंचायत के कर्मी भी चौकस रहे.
स्वच्छता अभियान में कांग्रेस नेता
व जिला योजना समिति सदस्य सह नगर पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ, राजद नगर अध्यक्ष सह वार्ड
पार्षद कालेन्द्र यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश
यादव, सामाजिक
कार्यकर्ता सुजीत कुमार शस्त्री, शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधी विश्वजीत कुमार, राज नारायण यादव उर्फ राजू,
मो. मूशो, रविन्द्र यादव, जय जयराम यादव, रतन यादव, बावू साहब, मुकेश यादव, रंजित कुमार, विकाश कुमार, सुमन कुमर, अंजनी ऋषिदेव, गणेश रजक, सज्जन यादव, कोकाय मंडल, विद्यानंद मंडल, अशोक मंडल, धरमेन्द्र कुमार,
विजय मंडल,
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र
यादव, राजद
नेता सह वार्ड पार्षद बबलू रजक, जदयू नेता सह नपं उपमुख्य पार्षद सुनील मंडल शामिल थें.
सुखद राजनीतिक संकेत: अच्छे कामों में सभी दलों के नेता इसी तरह साथ आवें, जैसा मुरलीगंज में हुआ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2014
Rating:
No comments: