|मुरारी कुमार सिंह|22 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा जिला मुख्यालय में पुरानी बाजार मस्जिद चौक
पर दो पक्षों के बीच कल शाम से शरू हुए विवाद ने आज दोपहर में भीषण रूप ले लिया और
मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
मिली
जानकारी के अनुसार कल शाम में मस्जिद चौक निवासी मो० फिरोज और मो० रूस्तम में एक
जमीन विवाद को लेकर कहासुनी हो गई और दोनों पक्ष आपस में उलझ गए. घटना की शुरुआत
कल दोपहर ही तब हो गई थी जब स्कूल में मो० फिरोज और मो० रूस्तम के बेटे आपस में लड़
गए. शाम में आपसी मारपीट दोनों घरों की महिलाओं को मामूली चोटें आई. पर मामला आज
दिन में तब बढ़ गया जब मो० फिरोज पटना से लौटे.
दोनों पक्षों में आज दोपहर हुई
मारपीट में लाठी और फरसे का जमकर प्रयोग हुआ और दोनों पक्ष के आधा दर्जन गंभीर रूप
से जख्मी हो गए.दोनों ने एक-दूसरे पर लूट का भी आरोप लगाया. घायलों में मो०
रूस्तम, मो० फिरोज, मो० शोहराब, मो० सज्जाद, बीबी अफसाना, बीबी शालू, आशु, टेनी,
रब्बो, सोनी आदि शामिल थे.
मस्जिद चौक पर भीषण मारपीट में आधा दर्जन घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2014
Rating:

No comments: