|मुरारी कुमार सिंह|25 सितम्बर 2014|
मधेपुरा जिले में विधि व्यवस्था और आसन्न पर्वों आदि
को देखते हुए आज जिला मुख्यालय में कोसी रेंज के डीआईजी अनवर हुसैन ने आज एक
महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में मधेपुरा एसपी के अलावे जिले के तमाम वरीय और कनीय
पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक
में डीआईजी ने आगामी पैक्स चुनाव, दशहरा, बकरीद आदि के मद्देनजर अधिकारियों को खास
निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर हल में शान्ति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए और
असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है.
डीआईजी
ने लंबित मुकदमों से सम्बंधित निर्देश देते हुए न्यायालय के आदेशों में सतर्कता
बरतने के भी निर्देश दिए.
डीआईजी ने की मधेपुरा में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2014
Rating:

No comments: