|अख्तर वसीम|31 अगस्त
2014|
मधेपुरा जिले के पुरैनी
थानाक्षेत्र में कोरचक्का गाँव के निकट आज शाम लगभग साधे सात बजे अपराधियों ने एक
व्यवसायी से 75 हजार रूपये लूट लिए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिन्दुस्तान लीवर एजेंसी के कर्मचारी
मिथिलेश कुमार चौसा तथा पुरैनी बाजार से व्यवसायियों से उधार वसूल कर जा रहे थे कि
अचानक उन्हें पल्सर मोटरसायकिल पर सवार तीन अपराधियों ने रोक लिया. उसके बाद
अपराधियों ने हथियार निकाला और व्यवसायी के पास मौजूद 75 हजार रूपये लूट लिए.
पुरैनी पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया गया कि कोरचक्का गाँव
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के गाँव के बगल में
है.
बता दें कि पुरैनी थानाक्षेत्र में लूट की वारदात अक्सर घटती रहती
है और कई मामलों में अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर ही रहते हैं. इस क्षेत्र में
अपराध नियंत्रण में इलाके की पुलिस अक्षम नजर आ रही है.
पुरैनी में व्यवसायी से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटे 75 हजार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2014
Rating:

No comments: