|मुरारी कुमार सिंह|11 जुलाई 2014|
गत 07 अगस्त को लूटी गई एक बाइक लुटेरे का दुस्साहस
आज उसे धोखा दे गया और बाइक लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस के हत्थे चढ़े
लुटेरे के पास से एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया.
घटना
में बारे में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब दस बजे मधेपुरा के भर्राही
पुलिस की गश्ती जीप को किसी ने दो मोटरसायकिल पर तीन अपराधियों के होने की सूचना
दी. पुलिस ने जब उन अपराधियों का पीछा किया तो चांदनी चौक नहर के पास उनमें से एक
अपराधी पकड़ा गया. पकड़े अपराधी का नाम मुख्तार बताया गया जो सौरबाजार थाना के
टेंगहा काँप का रहने वाला है.
मधेपुरा
एसपी आनंद कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार के पास से एक
देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया. यहाँ तक कि अपराधी के पास से
बरामद मोटरसाइकिल भी लूट की ही निकली जो गत 07 अगस्त को अरार ओपी क्षेत्र से लूटी
गई थी.
बाइक लुटेरा बाइक और हथियार समेत गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 11, 2014
Rating:

No comments: