|मुरारी कुमार सिंह|22 अगस्त 2014|
विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक औए एन मौके पर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर
विश्वविद्यालय में धरना दे दिया. धरना देने की वजह साफ़ थी. एबीवीपी चाहती थी कि
उनकी मांगों को सिंडिकेट की बैठक में उठाया जाय और उस पर आवश्यक निर्णय भी लिए
जाएँ.
छात्रों
की मुख्य मांगें थी कि छात्र नेताओं पर दर्ज केस नं. 702/ 13 को अविलम्ब वापस लिया
जाय. बी.एड. नामांकन की सभी परीक्षाओं को रद्द करते हुए या तो केंद्रीयकृत परीक्षा
ली जाय या पुराने आधार पर ही बी.एड. में नामांकन लिया जाय. छात्रों की अगली मांग
थी कि विश्वविद्यालय में एकेडमिक कैलेण्डर लागू करते हुए सभी परीक्षाओं का सत्र
नियमित किया जाय. इसके अलावे भी कई और मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद् ने आज सिंडिकेट की बैठक के हॉल के गेट को ही जाम काफी देर तक
जाम रखा. एबीवीपी के संयोजक राहुल कुमार यादव तथा अन्य प्रतिनिधि मंडल के द्वारा
किये जा रहे सवालों की बौछार का जवाब देकर उन्हें समझाने में वीसी विनोद कुमार को
खासी मशक्कत करनी पड़ी.
सिंडिकेट की बैठक में एबीवीपी ने किया धरना के माध्यम से विरोध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 22, 2014
Rating:

No comments: