डीसीएलआर ने की पुरैनी अंचल कार्यालय की जांच

|अख्तर वसीम|23 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिले के पुरैनी अंचल कार्यालय का निरीक्षण डीसीएलआर रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्थापना, नजारत, अतिक्रमण पंजी, माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त सीडब्लूजेसी एवं एमजेसी, जन शिकायत पंजी, आवंटन पंजी, अंकेक्षण पंजी, भूमि बंदोबस्त पंजी, बासगीत पंजी, बेदखल पंजी आदि अंचल कार्यालय से संबंधित पंजियों की गहराई से जांच की. जांचोपरांत डीसीएलआर श्री कुमार ने बताया कि जांच में जहां जो कमियां पाई गयी है. उसे अद्यतन करने हेतु अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है.
डीसीएलआर के द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान सीओ सैयद जफरूल हौदा, सीआई राकेश, हल्का कर्मचारी हेम झा, प्रखंड के प्रधान लिपिक नरेंद्र कुमार, सहायक विजय राज, कार्यपालक सहायक अमन कुमार, अंचल नाजिर नरेंद्र मौजूद थे.
डीसीएलआर ने की पुरैनी अंचल कार्यालय की जांच डीसीएलआर ने की पुरैनी अंचल कार्यालय की जांच Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.