मधेपुरा जिला प्रशासन इस बार जिले में आपदा से लड़ने
की तैयारी पहले से कर रहा है. जिला आपदा विभाग ने इस बार अबतक दस स्वचालित वोट इन
परिस्थितियों से लड़ने के लिए माँगा लिया है जिसके लिए मधेपुरा जिले भर से दस
प्रशिक्षण प्राप्त चालकों को तैयार भी कर लिया है.
जिला
आपदा विभाग के पदाधिकारियों ने आज जिला मुख्यालय में बस स्टैंड के पास नदी में इन
दसों वोटों का परीक्षण भी किया और बाढ़ आने की स्थिति में इसे काफी उपयोगी भी
बताया.
जिला
आपदा विभाग के एडीएम कन्हैया प्रसाद ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि कुल दस वोट
मधेपुरा को इसबार मिले हैं जो स्वचालित हैं और हम जिले में किसी भी तरह की आपदा से
लड़ने ले लिए अपनी पूरी तैयारी कर रहे हैं.
परीक्षण
के अवसर पर आज एडीएम के अलावे डीटीओ रामजी साह, एमवीअई उपेन्द्र राउत भी मौजूद थे
जबकि दसों वोट के लिए जिन चालकों का चयन हुआ है उनके नाम हैं, उमेश सिंह, सुमित
कुमार, गणेश कुमार, शम्भू चौधरी, मुरारी कुमार सिंह, संजीव कुमार, विजय कुमार,
विक्की कुमार, सुजीत, कैलाश सिंह हैं.
आपदा से निपटने की जिला प्रशासन कर रहा है पूर्व तैयारी: दस स्वचालित वोट तैयार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 12, 2014
Rating:
No comments: