|मुरारी कुमार सिंह|24 जून 2014|
नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा रेल भाड़ा में
अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में आज मधेपुरा में जदयू कार्यकर्ताओं ने भारत के
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा रेल मंत्री सदानंद गौड़ा का पुतला जलाया.
जदयू के
जिलाध्यक्ष सियाराम यादव के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय के
कर्पूरी चौक पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का पुतला जलाया. पुतला दहन के मौके पर
जदयू जिलाध्यक्ष सियाराम यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने झूठे वादे कर जनता के वोट
बटोरे और अब रेल भाड़ा वृद्धि कर पूरे देश में महंगाई बाधा दी है. वहीं जदयू के
बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि मोदी
ने अच्छे दिन आने की बात कहकर लोगों को ठगा था. अब रेल भाड़ा वृद्धि और अन्य चीजों
के दाम बढ़ाकर वे बुरे दिन ला रहे हैं. जदयू नेताओं ने कहा कि यदि अविलम्ब रेल भाड़ा
वृद्धि वापस नहीं लिया जाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
रेल भाड़ा वृद्धि का विरोध जारी, जदयू ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 24, 2014
Rating:

No comments: