|मुरारी कुमार सिंह|06 मई 2014|
मधेपुरा जिले के चौसा थाना के फुलौत ओपी अंतर्गत धनेश्वरपुर
त्रिवेणी टोला के वार्ड सदस्य ब्रह्मदेव मंडल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर
बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में ब्रह्मदेव मंडल को चौसा के पीएचसी में
दाखिल कराया गया जहाँ हालत गंभीर देखकर उसे सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया.
प्राप्त
जानकारी के अनुसार बीती रात गाँव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में
रामधुनी चल रहा था और इसी रामधुनी में भाग लेने ब्रह्मदेव मंडल गए थे, लौटते समय रास्ते
में अचानक अपराधियों ने ब्रह्मदेव पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी. घटना में दो
गोलियाँ ब्रह्मदेव के दोनों बांह में लगी और ब्रह्मदेव भागते हुए आगे जाकर जमीन पर
गिर गए. गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े और ब्रह्मदेव को उठाकर अस्पताल ले गए.
चौसा
पुलिस ने घटना से संबधित मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड सदस्य पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2014
Rating:

No comments: