दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस: कौन हैं अब ये 12 बचे उम्मीदवार? :मधेपुरा चुनाव डायरी (42)

|मुरारी कुमार सिंह|12 अप्रैल 2014|
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि को आज दो प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. इस तरह अब मैदान में कुल बारह प्रत्याशी बचे हैं. दो प्रत्याशी जिन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ली है वो हैं शिवसेना के प्रवीण आनंद और झारखंड मुक्ति मोर्चा के देव कृष्ण यादव.
      इस तरह अब बचे एक दर्जन उम्मीदवारों के ही किस्मत का फैसला 30 अप्रैल को होना है.
मैदान में बचे उम्मीदवारों की अंतिम सूची इस प्रकार है:

1.      गुलजार कुमार बहुजन समाज पार्टी
2. शरद यादव  - जनता दल यूनाइटेड
3.  चंद्रशेखर यादव बहुजन मुक्ति पार्टी
4.  मो० अरशद हुसैन- पीस पार्टी
5.  भीखा पासवान- भारत विकास मोर्चा
6. राजो साह निर्दलीय
7.  विजय कुमार सिंह- भारतीय जनता पार्टी
8. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव- राष्ट्रीय जनता दल
9.  अनवार आलम- आम आदमी पार्टी
10.  प्रसन्न कुमार निर्दलीय
11. सजन कुमार झा जय महाभारत पार्टी
12. मीना देवी निर्दलीय

      माना जा रहा है कि लोकसभा क्षेत्र में संघर्ष त्रिकोणीय ही है, पर तीन के अलावे दो अन्य की मजबूत उपस्थिति भी यहाँ मौजूद हो सकती है जो नजदीकी रनर-अप प्रत्याशियों की हार की एक वजह साबित हो सकते हैं.
दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस: कौन हैं अब ये 12 बचे उम्मीदवार? :मधेपुरा चुनाव डायरी (42) दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस: कौन हैं अब ये 12 बचे उम्मीदवार? :मधेपुरा चुनाव डायरी (42) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 12, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.