|मुरारी कुमार सिंह|05 जनवरी 2013|
मधेपुरा जिला के आलमनगर थाने के ओराडीह में पुलिस की
गाड़ी की चपेट में एक बच्चे के आ जाने के समाचार हैं. घटना के बारे में बताया जाता
है कि रामेश्वर शर्मा की एक वर्षीया बेटी ब्यूटी कुमारी खेलते-खेलते पास खड़ी एक
पुलिस जीप के नीचे चली गई. ड्राइवर की नजर उस बच्चे पर नहीं पड़ी और उसने जीप
स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया. जीप का एक टायर ब्यूटी के पैर पर चढ गया.
ब्यूटी को इलाज
के लिए मधेपुरा अस्पताल लाया गया है. हालाँकि बताया जाता है कि गलती का एहसास होने पर पुलिस जीप से ही ब्यूटी
को इलाज के लिए लाया गया.
पुलिस की गाड़ी की चपेट में आया बच्चा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2014
Rating:

No comments: