|गौरव कुमार|22 जनवरी 2013|
किसकी मौत किस बहाने आ जाय, कोई नहीं कह सकता.
मधेपुरा जिले में एक अनुभवी बुजुर्ग ने कभी नहीं सोचा था कि अपने मवेशी के लिए
पत्ता तोड़ने में ही उसकी मौत आ जायेगी.
घटना
मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड के टेढ़ी गाँव की है. गाँव का 55 वर्षीय महेश्वरी
यादव अपने मवेशी के पत्ता तोड़ने पेड़ पर चढा था. एक लग्घी से वह पत्ता तोड़ रहा था
कि पास से जा रहे बिजली के 11 हजार वोल्ट से उसकी लग्घी सट गई और करेंट का झटका
इतना तेज था कि महेश्वर पेड़ से नीचे गिर पड़ा. आसपास मवेशी चराने वाले लोग जबतक
उसके पास दौड़कर पहुंचे तब तक महेश्वर दम तोड़ चुका था.
लग्घी से तोड़ रहा था पत्ता, आ गई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2014
Rating:
No comments: