|मुरारी कुमार सिंह|22 जनवरी 2014|
महिलाओं पर अत्याचार में कहीं कोई कमी नहीं नजर आ
रही है. जिले में लगभग रोज ही महिलाओं पर अत्याचार के मामले सुनने को मिलते हैं.
ताजा
मामला मधेपुरा जिले के भर्राही ओपीक्षेत्र के धुरगाँव वार्ड नं 8 का है. शान्ति
देवी नाम की दलित महिला अपने बटाईदारी वाले खेत के मेड़ पर पशु के लिए घास काट रही
थी कि उसी समय क्रान्ति कुमार और अनमोल यादव वहां आकर शान्ति पर उसके खेत से घास
काट लेने का झूठा आरोप लगाने लगे. प्रतिरोध करने पर क्रान्ति कुमार ने शान्ति देवी
को खेत मे ही गिराकर पहले तो खुद उसकी पिटाई की और बाद में अपने परिवार की महिलाओं
को भी बुलवा कर इसकी पिटाई करवाई और शांति देवी का लौकेट और नकमुनी भी खोलकर चलते
बने.
पीड़ित
महिला ने मामला दर्ज करवाने हेतु अनुसूचित जाति/ जनजाति थाना का दरवाजा खटखटाया
है.
दलित महिला पर जुल्म: पटककर पीटा और खोल लिया लौकेट-नकमुनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2014
Rating:
No comments: