|ओम प्रकाश|10 दिसंबर 2013|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में एक
नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है.
पीडिता के आवेदन के मुताबिक घटना रविवार के दिन की कही जा रही है. मुरलीगंज वार्ड
नं. 15 की 17 वर्षीया गुड़िया (काल्पनिक नाम) के साथ पड़ोस के तीन लड़कों पिंकू
शर्मा, मनोज शर्मा तथा प्रकाश शर्मा ने न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि मारा-पीटा भी.
मधेपुरा पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लेकर पहुंची पीड़िता और उसकी माँ ने बताया कि मामले
पर स्थानीय थाना के द्वारा कार्यवाही नहीं करने की मंशा को देखकर वे एसपी के पास
आये हैं. पीड़िता छेड़खानी और मारपीट के दौरान फटे कपड़े भी दिखा रही थी.
पुलिस
अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने मामले में जांच का आदेश देते हुए कहा कि प्राइमा फेसी
उन्हें दोनों पक्षों के बीच जमीन सम्बंधित पूर्व से विवाद की जानकारी मिली है. जांच कर
कार्यवाही का आदेश दे दिया गया है.
मुरलीगंज में 17 वर्षीया लड़की के साथ छेड़खानी, फाड़े कपड़े !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 10, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 10, 2013
Rating:

No comments: