|गौरव कुमार|10 दिसंबर 2013|
भले ही जिला हमेशा से आपदा प्रभावित रहा हो, पर यहाँ
के कुछ अधिकारी आपदा को लेकर गंभीर नहीं दिखते और आपदा प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण
कार्यों में सहयोग भी नहीं करते.
ताजा
मामला गम्हरिया प्रखंड का है जहाँ 6 से 10 दिसंबर तक चल रहे आपदा प्रशिक्षण में
बीडीओ द्वारा असहयोग का आरोप लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आपदा प्रशिक्षण
टीम के सुनील कुमार चौधरी जब हाल में ही आये बीडीओ रविन्द्र प्रसाद साह के पास ये
कहने गए कि आपके द्वारा प्रखंड के सम्बंधित लोगों को खबर नहीं करने से हमें
परेशानी हुई, तो आरोप के मुताबिक बीडीओ साहब ने अपने पॉवर का यूज करते हुए आपदा
प्रशिक्षक को डांट कर चेंबर से निकाल दिया.
घटना की
सूचना राज्य महिला आयोग की सदस्या गुड्डी देवी को मिली तो उन्होंने जाकर बीडीओ को
झाड़ लगाई और प्रखंड प्रमुख तथा अन्य कई लोगों के सामने बीडीओ को अपने कर्त्तव्य का
पालन ईमानदारी से और सही ढंग से करने का पाठ भी पढ़ाया.
आसपास
मौजूद कई लोगों का कहना था कि बीडीओ साहब अक्सर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते नजर
आते रहते हैं.
महिला आयोग की सदस्या ने बीडीओ को लगाई झाड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 10, 2013
Rating:
No comments: