|मुरारी कुमार सिंह|24 दिसंबर 2013|
क्रिसमस के उत्साह के साथ नए साल का भी जोश लोगों के
सर चढ़ कर बोलने लगा है. कई कॉन्वेंट स्कूल आज के बाद बंद होने लगे तो स्कूलों ने
मेरी क्रिसमस मनाते हुए साल के आगाज पर भी खुशी का इजहार किया.
दूसरी
तरफ आज जिला मुख्यालय के पार्वती साइंस कॉलेज में आज एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
का आयोजन किया गया. कार्यक्रम ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘नव वर्ष’ के आगमन की तैयारी को लेकर था. कार्यक्रम में कॉलेज के
नए-पुराने छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत-कविता-प्रहसन आदि का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम
के दौरान पार्वती सायंस कॉलेज के प्राचार्य डा० के० पी० यादव, चर्च के पादरी समेत
कई प्राध्यापक तथा दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
‘मेरी क्रिसमस’ के साथ ‘नए साल’ के स्वागत पर कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 24, 2013
Rating:

No comments: