मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार में 28 वर्षीय व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रतवारा थाना के सोनामुखी पुलिस कैंप से 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार को दोपहर लगभग 1 बजे कपड़ा व्यवसाई 28 वर्षीय राजा कुमार पिता अशोक दास कि हत्या दुकान पर ही पड़ोसी दुकानदार के द्वारा गोली मारकर कर दी गई।
इस बाबत घटनास्थल मौजूद मृतक के छोटे भाई रमण कुमार ने बताया कि मंगलवार को दुकान की साफ सफाई कर रहे थे, तभी पड़ोसी बर्तन दुकानदार शिवम कुमार, पिता महेश भगत अपने भाई के साथ आया और मेरे भाई को माथे में गोली मार दिया। इसके बाद मुझे भी जान से मारने के लिए मेरे ऊपर भी पिस्तौल तान दिया मेरे द्वारा हाथा पाई एवं आसपास के लोगों के दौड़ने के बाद मेरी जान बच पाई। इसके बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से मेरे भाई को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही आलमनगर थाना थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार, पुलिस पदाधिकारी नीलम कुमारी, महेंद्र सिंह, दीपक कुमार पुलिस बल के साथ आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीं चौसा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान भी पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली।
वहीं परिजन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर प्रदर्शन किया गया और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों के द्वारा शव को लेकर सोनामुखी बाजार ले जाने एवं प्रशासन के द्वारा पहले पोस्टमार्टम कराने को लेकर दबाव बनाया गया जिसके बाद परिजनों द्वारा पहले गिरफ्तारी की मांग पर शव को रखकर आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बवाल करते रहे। इस दिनदहाडे़ बीच बाजार में हत्या से सोनामुखी बाजार के लोगों में दहशत व्याप्त है।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
दिनदहाड़े 28 वर्षीय व्यवसाई की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 14, 2025
Rating:
No comments: