तेज प्रताप यादव मधेपुरा में बोले– “बहुरूपियों से सावधान रहें, जनशक्ति जनता दल ही लालू जी की असली पार्टी”
उन्होंने कहा, “ब्लैक बोर्ड शिक्षा का प्रतीक है। आज लोग महसूस कर रहे हैं कि बिहार में शिक्षा की कितनी कमी है। जब शिक्षक अपने अधिकार की मांग करते हैं तो उन पर लाठीचार्ज किया जाता है।"
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि उनका अभियान पूरे बिहार में शुरू हो चुका है और “मेरा उड़न खटोला उड़ रहा है।” उन्होंने बताया कि मधेपुरा के प्रत्याशी संजय यादव ने जब बुलाया तो उन्होंने साफ कहा—“जहां शिक्षा और स्वास्थ्य की बात होगी, वहां तेज प्रताप जरूर पहुंचेंगे।”
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी ने पूरे बिहार में हाहाकार मचा रखा है। “सामाजिक न्याय और संपूर्ण परिवर्तन लाने के लिए संजय यादव को जिताना जरूरी है। मधेपुरा विधानसभा के प्रत्याशी का क्रमांक 9 है और 9 मां दुर्गा का प्रतीक है,” उन्होंने कहा।
तेज प्रताप ने जनता से अपील की कि वे ब्लैक बोर्ड के सामने नीले बटन को दबाकर सरकार को बदलने का काम करें—“लेकिन इतना जोर से नहीं कि मशीन ही खराब हो जाए।”
सभा के दौरान उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा, “बहुत सारा बहरूपिया घूम रहा है, उसके चक्कर में मत पड़िए, नहीं तो फिर 5 साल पीछे चले जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “बहुत सारा बहरूपिया मेरे भी पीछे पड़ा था और मुझे पुराने दल से अलग करवाया। उसने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा, क्योंकि सब जानते हैं कि तेज प्रताप अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं।”
तेज प्रताप ने मधेपुरा विधानसभा के राजद प्रत्याशी पर भी जमकर निशाना साधा। राजद प्रत्याशी के प्रचार वाहन को देख उन्होंने कहा, “देखिए, वह बहरूपिया जा रहा है। यही व्यक्ति पहले मेरे कैबिनेट में शिक्षा मंत्री था, तब सिर्फ लूटने का काम किया।”
तेज प्रताप ने कहा, “हम जमीन से जुड़े हैं और जो जमीन को पकड़ कर चलेगा, वही गरीब का सच्चा हितैषी होगा। आज की सरकार में बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा। गांव के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है, इसलिए व्यवस्था में परिवर्तन जरूरी है।”
अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि जनशक्ति जनता दल ही लालू प्रसाद यादव की “ओरिजिनल पार्टी” है। “हम अपने पिता के विचारों पर चल रहे हैं। जयचंद हमारे पीछे लगा हुआ है, लेकिन हम डरने वाले नहीं।”
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 28, 2025
Rating:
.jpeg)

No comments: