ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य पप्पू कुमार एवं सुनील कुमार सरपंच वार्ड सदस्य ने कई बार गांव के मुखिया का ध्यान इस और आकर्षित किया, परंतु अब तक भगवानपुर टोले की सड़क जर्जर बनी हुई है, इस वजह से आये दिन दुर्घटना, गाड़ी, ट्रैक्टर, पलटना आम बात हो गई है, बारिश के मौसम में सड़कों में बड- बड़े गड्ढे होने की वजह से गहरा जल -जमाव व कीचड़ जमा हो होता है, जिस वजह से सैकड़ो अध्ययनरत बच्चे -बच्चियों स्कूल नहीं जा पाते। इस टोले से लगने वाली दलित-महादलित बस्ती में सैकड़ो परिवार बसते हैं, और खराब सड़कें, खास कर बारिश के मौसम में बच्चे और बच्चियां विद्यालय जाने, शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। आजादी के 70 वर्ष बाद भी जो मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए जो इस टोले में नहीं है ।
इस संदर्भ में आज गजेंद्र यादव के आवास पर आज सभी भगवानपुर टोला वासी वार्ड नंबर 6 ने बैठक किया और प्रशासन से मांग किया लगभग 3.5 किलोमीटर की उसे गांव के आवश्यक-आवश्यकता है, जिसे शीघ्र मुहैया कराये, इसी विरोध में लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया।
मौके पर डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉक्टर बंदना कुमारी, सुधीर कुमार, देवनारायण यादव, अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार, मूखो यादव, चंद्रकिशोर यादव, लक्ष्मी यादव, संतोष यादव, बबलु कुमार, मुकेश यादव, अशोक यादव, योगेंद्र यादव, सिंटू, दिलीप यादव, सिकंदर, मनोज, बबलेश कुमार, मंजू देवी, मधुलता कुमारी, आशा कुमारी, निशु कुमारी, गुड़िया कुमारी, पिकी कुमारी आदि उपस्थित थे।
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 30, 2025
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
October 30, 2025
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: