मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 स्थित बैगा रेल पुल से लगभग 50 मीटर पूरब, रेलवे लाइन के उत्तरी हिस्से में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। खेत से लौट रही महिलाओं ने सबसे पहले युवक को देखा और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी।
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान करने की कोशिश की। बाद में युवक की पहचान रघुनाथपुर पंचायत के भेलाही वार्ड संख्या 5 निवासी शोभाकांत यादव के पुत्र ऋतुराज कुमार (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई।
जानकारी मिलते ही परिजनों ने ऋतुराज को आनन-फानन में आनंद खनन अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार जितेश ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार भी अस्पताल पहुंचे और मामले का जायजा लिया। हालांकि, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया।
मृतक के बहनोई विकास कुमार ने बताया कि सोमवार को ऋतुराज पूर्णिया नशामुक्ति केंद्र से भागकर घर आया था, लेकिन यह कैसे हुआ, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां, पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि युवक विभिन्न प्रकार के नशे का आदी था।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 14, 2025
Rating:
No comments: