"टिकट के लिए एक प्रत्याशी को 12 करोड़ रुपये देने पड़े, अब जनता के मुद्दे पर लड़ाई जरूरी": पप्पू यादव
वे गुरुवार को कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा स्थित अपने पैतृक आवास पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बोल रहे थे। इस बैठक में कोसी–सीमांचल क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं सिंहेश्वर, बनमनखी, त्रिवेणीगंज, सुपौल सदर, सहरसा और छातापुर से आए हजारों कार्यकर्ता और दल के नेता मौजूद थे।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सरिता पासवान सर्वे रिपोर्ट में अन्य प्रत्याशियों से आगे थे और हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी मानकर घर-घर जनसंपर्क करें और सरिता पासवान के पक्ष में वोटिंग के लिए जनता को आकर्षित करें।उन्होंने कहा कि छात्र और युवा वर्ग सभी गिले-शिकवे भुलाकर महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए यथासंभव प्रयास करें।
बैठक में मौजूद सिंहेश्वर विधानसभा के राजद प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक चंद्रहास चौपाल को उन्होंने माला पहनाकर सम्मानित किया और कार्यकर्ताओं से उनके पक्ष में जनसंपर्क अभियान को तेज करने का आह्वान किया।सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी वाजिब मांगों को लेकर नेताओं से सौहार्दपूर्ण माहौल में बहस करें, यह लोकतंत्र की खूबसूरती है।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी बीमा भारती को जीताना हमारी जिम्मेदारी है, इसके लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें। कार्यकर्ताओं की मांग पर सांसद ने कहा कि वे कोसी–सीमांचल का सघन दौरा करेंगे और जनता से सीधे संवाद स्थापित कर महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग करने का आह्वान करेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी का हर निर्णय उनके लिए अंतिम है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। साथ ही यह भी तय किया गया है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर एक से अधिक उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें से एक विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी होंगे।
सांसद ने कहा कि वे राहुल गांधी के इस फैसले का सम्मान और स्वागत करते हैं, क्योंकि यह निर्णय महागठबंधन की मजबूती और बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।बैठक में मुख्य रूप से सिंहेश्वर के राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल, बनमनखी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवनारायण रजक, त्रिवेणीगंज से राजद प्रत्याशी संतोष सरदार और सोनवर्षा से कांग्रेस प्रत्याशी सरिता पासवान समेत एबड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
(मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: