पुलिस ने छापेमारी कर 5 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपित को दबोचा

मधेपुरा जिले की कुमारखंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैशाढ वार्ड नंबर 9 में गुरुवार को छापेमारी कर पांच जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद एसआई जीउत राम पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे। छापेमारी के दौरान भूपेंद्र यादव को उनके घर से पांच जिंदा कारतूस बरामद किए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)


पुलिस ने छापेमारी कर 5 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपित को दबोचा पुलिस ने छापेमारी कर 5 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपित को दबोचा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 23, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.