युवक की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रायभीर गांव में बुधवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रमोद यादव के बेटे मनीष कुमार उर्फ लड्डू (27) के रूप में हुई है। 

पहले से घात लगाए बदमाशों ने घर से करीब 500 मीटर दूरी पर मनीष को घेर लिया और नजदीक से सिर में गोली मार दी। गोली युवक की आंख के नीचे चेहरे पर लगी और पीछे से निकल गई। गोली लगते ही मनीष जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें आनन-फानन में मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात मृतक का शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मनीष दो भाइयों में छोटा था और उसके परिवार में मातम का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही शंकरपुर, सिंहेश्वर और सदर थाना की पुलिस हरकत में आ गई। देर रात मधेपुरा के एएसपी प्रवेंद्र भारती खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल सभी अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है। फिलहाल परिजन बदहवास हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इधर परिजनों का रोल रो कर बुरा हाल है। वहीं गुरुवार को फाॅरेसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से सैंपल लेकर जांच के लिए ले गया। थानाध्यक्ष ने कहा तीन शख्स से पूछताछ किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि गोलीबारी घटना के बाद गांव में पुलिस पुलिस कैंप कर रहे हैं। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।और दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।केस दर्ज कर लिया गया है। और आरोपियों के पहचान जारी है।

 बताया गया कि रायभीर निवासी मनीष कुमार उर्फ लड्डू को घेर कर गोली मारकर हत्या करने को लेकर रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी प्रमोद यादव की पत्नी विभा देवी ने शंकरपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज करवाया है. इस बाबत उन्होंने आवेदन में बताया कि मेरा पुत्र मनीष कुमार उर्फ लड्डू एवं भतीजा सतीश कुमार बुधवार के देर संध्या रायभीर हाट से कुछ सामान खरीद कर वापस घर आ रहे थे उसी क्रम में बेचन यादव घर के नजदीक पूर्व से घात लगाए  रायभीर निवासी पिंटू यादव, बेचन यादव सहित अन्य ने अपने-अपने हाथ में थ्रीनट पिस्टल एवं अन्य हथियार से लैस होकर गाली देते हुए मेरे पुत्र को आगे से घेर लिया और सभी लपड़ थप्पड़ मारने लगा. सतीश कुमार द्वारा बचाव करने पर अखिलेश कुमार एवं नीरज कुमार हम दोनों को धकेल कर जमीन पर गिरा दिया और उसी क्रम में पिंटू यादव अपने हाथ में लिए थ्रीनट से मेरे पुत्र को एक गोली सर में मार दिया. बेचन यादव एक गोली मुंह में मार दिया एवं एक गोली चंदेश्वरी यादव गल्ला में मार दिया, मेरे आंखों के सामने मेरा बेटा मनीष उर्फ लड्डू बेचन यादव के घर के सामने जमीन पर गिर गया और तड़प तड़प कर छटपटाने लगा. बचाने के क्रम में पिंटू यादव ने मेरा भतीजा सतीश कुमार को दाएं हाथ के तलहटी पर गोली मार दिया जिससे वह जख्मी हो गया. तब तक हल्ला होने पर अन्य आदमी छूटने लगे तब वह लोग फायरिंग करते हुए वहां से भाग गए. तब सभी आदमी मेरे पुत्र को घायल अवस्था में गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर लाया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया. फिर वहां से सदर अस्पताल मधेपुरा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अपने पुत्र का सब लेकर आए उन्होंने बताया कि पिंटू यादव का पूर्व से कुख्यात अपराधी इतिहास रहा है. उन्होंने थाना अध्यक्ष से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

युवक की गोली मारकर हत्या युवक की गोली मारकर हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.