विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ में विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से परमानंदपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। 

पुलिस टीम ने पैदल मार्च कर चरैया चौक से शुरू किया और भतरंधा बलुआहा परमानन्दपुर बरदाहा चोक तक मुख्य सड़कों, भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों का जायज़ा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई और असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई।

थानाध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत थाना या हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस बार चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न होगा।

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 16, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.