शुक्रवार को लायंस क्लब उड़ान, मुरलीगंज के सदस्यों ने कृष्ण कुमार के आवास पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष डॉ. मानव सिंह और जॉन चेयरपर्सन डॉ. रूपेश कुमार ने संयुक्त रूप से उन्हें मिठाई खिलाई और अंगवस्त्र व पौधा भेंट किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. मानव सिंह ने कहा कि मुरलीगंज जैसे छोटे शहर से निकलकर इसरो तक पहुंचना न सिर्फ क्षेत्र बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। कृष्ण कुमार ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। वहीं, जॉन चेयरपर्सन डॉ. रूपेश कुमार ने कहा कि उनकी सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. साकेत कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ. श्याम कुमार, रंजीत कुमार सिंह, चंचल कुमार, राकेश कुमार वर्मा, कुमार गौरव, दिलीप जी, विनोद जी, पप्पू जी, राकेश कुमार सिंह, कृष्ण मोहन जी, राहुल अग्रवाल, राहुल कुमार यादव, सुमन कुमार, संजय सुमन और अजय कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 01, 2025
Rating:


No comments: