छठ घाट बनाते समय पोखर में डूबने से बालक की मौत, गांव में छाया मातम

सोमवार को -सुबह मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा पंचायत में छठ घाट बनाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। वार्ड संख्या 9 निवासी वीरेन साह का 10 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार पोखर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि सोनू अपने परिजनों के साथ वार्ड 9 स्थित महादलित बस्ती के पास छठ घाट तैयार करने गया था। घाट लगभग तैयार हो चुका था, तभी वह पानी भरने के लिए पोखर के भीतर उतर गया। पानी गहरा होने के कारण वह अचानक डूबने लगा।

कुछ देर बाद जब सोनू दिखाई नहीं दिया तो लोगों ने खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया और आनन-फानन में मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। छठ की खुशियां मातम में बदल गईं।

छठ घाट बनाते समय पोखर में डूबने से बालक की मौत, गांव में छाया मातम छठ घाट बनाते समय पोखर में डूबने से बालक की मौत, गांव में छाया मातम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 28, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.