चुनावी तापमान चरम पर: जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में हैं निर्दलीय ई. प्रणव प्रकाश

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, घैलाढ़ क्षेत्र का राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। मुख्य दलों के साथ अब निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है शहर से लेकर गांव तक जनसभाओं पद यात्राओं और नुक्कड़ सभाओं का दौर तेज हो गया है. 

मुख्य उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं. सुबह से देर शाम तक प्रचार वाहनों के लाउडस्पीकरो से घोषणाएं गूंज रही है, चौक चौराहा बाजारों और गलियों में चुनावी चर्चाएं आम हो गई है। 

इसी बीच मधेपुरा सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने अपने अलग अंदाज में प्रचार कर अपनी उपस्थिति का मजबूत एहसास करा रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर प्रणव प्रकाश, जो अपने स्पष्ट मुद्दों और जनता से सीधे संवाद के कारण लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। 

निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर प्रणव प्रकाश लगातार गांव-गांव घूमकर लोगों से मिल रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं और चौपालों में वे कह रहे हैं हम किसी पार्टी के नहीं, जनता के प्रत्याशी हैं। हमारा मकसद राजनीति नहीं, जनसेवा है। विकास, शिक्षा, रोजगार और पारदर्शी प्रशासन  यही हमारी प्राथमिकताएं हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता वर्षों से उपेक्षित विकास कार्यों को लेकर निराश है और अब बदलाव चाहती है। बताते हैं कि युवाओं और बुद्धिजीवियों का बड़ा वर्ग उनके साथ जुड़ चुका है।प्रणव प्रकाश की उम्मीदवारी और उनके सक्रिय होने से मुकाबला अब दिलचस्प और त्रिकोणीय होता दिख रहा है।

चुनावी तापमान चरम पर: जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में हैं निर्दलीय ई. प्रणव प्रकाश चुनावी तापमान चरम पर: जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में  हैं निर्दलीय ई. प्रणव प्रकाश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 28, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.