जानकारी के अनुसार, सोमवार को छठ पर्व के मौके पर मुकेश कुमार डाला लेकर अपने परिवार के साथ स्थानीय छठ घाट पर पहुंचे थे। पूजा की तैयारी के दौरान ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मुकेश कुमार अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने कहा कि छठी मैया की पूजा के दिन ऐसी दुखद घटना बेहद पीड़ादायक है। सभी ने भगवान भास्कर और छठी मैया से ऐसी पीड़ा किसी को न देने की कामना की।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 28, 2025
Rating:

No comments: