चुनाव से पहले सख्त निगरानी: मुरलीगंज में बस से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, एक युवक गिरफ्तार


मधेपुरा जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में शनिवार की संध्या मुरलीगंज गौशाला चौक के पास बायपास स्थित एसएसटी चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक यात्री बस से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वाहनों की सघन जांच चल रही थी। जांच के दौरान पूर्णिया से मधेपुरा की ओर आ रही एक यात्री बस को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक युवक के स्कूल बैग से ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 3 बोतल, सिग्नेचर 750 एमएल की 3 बोतल और ऑफिसर चॉइस 180 एमएल के 30 पाउच बरामद किए गए।

गिरफ्तार युवक की पहचान सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के रौता वार्ड संख्या 9 निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी स्कूल बैग में शराब छिपाकर तस्करी कर रहा था ताकि जांच से बच सके।

थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है ताकि शराब, नकदी या अन्य अवैध सामान चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल न हो सके।

मद्य निषेध अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। जांच अभियान के दौरान सीओ किसलय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा, एसआई इमनाज खान, एसएसबी जवान एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
चुनाव से पहले सख्त निगरानी: मुरलीगंज में बस से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, एक युवक गिरफ्तार चुनाव से पहले सख्त निगरानी: मुरलीगंज में बस से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, एक युवक गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 01, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.