मधेपुरा छठ लाइव 2013 –पार्ट-2

|एमटी रिपोर्टर|09 नवंबर 2013|
छठ का समापन हो चुका है, और जिनकी इसमें आस्था है, उनके लिए ये वर्ष का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. मधेपुरा के घाटों पर छठ की भीड़ को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रद्धालुओं के लिए ये कितना महत्वपूर्व पर्व है. भीड़ के चेहरों को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि पूजा करते समय या करने के बाद इनके चेहरे पर सुख और संतोष के भाव उपज गए हैं.
      कल हमने शाम के डूबते सूरज को अर्ध्य प्रदान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ का वीडियो आपतक पहुँचाया था. आज श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ का समापन किया. और इसके साथ ही इस वर्ष के हिन्दूओं के सारे बड़े त्यौहार का भी समापन हो चुका है.
      पाठकों तक हम आज सुबह के वीडियो को पहुंचा रहे हैं, शायद पसंद आएगा. वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: मधेपुरा छठ लाइव 2013- पार्ट-2.
कल का वीडियो यहाँ से देखें: मधेपुरा छठ लाइव 2013.
[News Title: Madhepura Chhath Live 2013 Part-2]
मधेपुरा छठ लाइव 2013 –पार्ट-2 मधेपुरा छठ लाइव 2013 –पार्ट-2 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 09, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.