उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही छठ का महापर्व संपन्न

 |एमटी रिपोर्टर|09 नवंबर 2013|
छठ का महापर्व संपन्न हो गया. आज श्रद्धालुओं द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करने के साथ लोगों ने भगवान सूर्य से मंगल कामना की. कल शाम को डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के उपरान्त आज श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह अँधेरे से ही जिले के विभिन्न घाटों पर लगनी शुरू हो गई थी और जिले भर में आस्था के इस महापर्व को श्रद्धापूर्वक लोगों ने मनाया.
      प्रशासन की व्यवस्था आज भी चुस्त-दुरुस्त थी. डीएम औए एसपी ने भी जिला मुख्यालय के घाटों का जायजा लिया. जिला मुख्यालय में सदर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बी.एन. मेहता के नेतृत्व में छठ के समापन तक पुलिस बल सक्रिय नजर आई.
      हालाँकि इसी दौरान श्रीनगर थाना के इसराइन कला गाँव में एक 15 वर्षीय नाबालिग के डूबने की दुखद खबर आई. पर जिले में अन्य जगहों से छठ के भक्तिपूर्ण माहौल में मनाने की सूचना है.
[Web Title: Chhath concluded in Madhepura]
[Key Words: Chhath on Ghat in morning, Great Festival of belief, Madhepura Nesw]
उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही छठ का महापर्व संपन्न उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही छठ का महापर्व संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 09, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.