ओल्ड इज गोल्ड: दो वार्डों में हुए फिर से चुनाव में पुरानों ने ही मारी बाजी

 |मुरारी कुमार सिंह |21 अक्टूबर 2013|
पिछले नगर परिषद के दो वार्ड सदस्यों के चुनाव को जब उच्च न्यायलय ने फिर से कराने का आदेश दिया था तो गत चुनाव में चुने गए वार्ड पार्षदों की चिंता बढ़ गई थी. पर कल वार्ड नं. 19 और 26 में हुए फिर से चुनाव का परिणाम जब आज घोषित किया गया तो परिणाम निवर्तमान वार्ड पार्षदों के पक्ष में ही गया.
वार्ड नं. 19 से दीपक कुमार फिर से निर्वाचित किये गए. इस वार्ड में कुल वोटों की संख्यां 1107 थी जबकि गिराए गए मत थे-523. दीपक कुमार को 260 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे स्थान पर रहे मनोज दास को 147. यानि 113 वोट से दीपक जीते.
इसी तरह वार्ड न. 26 से रीता देवी फिर से चुनी गई. कुल वोट थे 1907, गिराए गए मत- 990 और रीता देवी को मिले 440 वोट, ममता देवी 339 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही. यानि रीता देवी 101 वोट से जीत गई.
ओल्ड इज गोल्ड: दो वार्डों में हुए फिर से चुनाव में पुरानों ने ही मारी बाजी ओल्ड इज गोल्ड: दो वार्डों में हुए फिर से चुनाव में पुरानों ने ही मारी बाजी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.