ग्रामीण के वोट बहिष्कार की बात समाचार प्रकाशन पर हरकत में आया प्रशासन
अंचलाधिकारी किसलय कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार राजा और सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार वार्ड संख्या 18 पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया।
अंचलाधिकारी किसलय कुमार ने बताया कि 14 नवंबर के बाद सड़क की अतिक्रमित भूमि की पैमाइश कराई जाएगी और इसके बाद संपर्क मार्ग निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार राजा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज़ है और चुनाव के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया मे पल की जाएगी.
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान में भाग लेने के लिए राजी हो गए.
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 03, 2025
 
        Rating: 


No comments: