‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का नारा — प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए मतदान को तैयार

मधेपुरा। मुरलीगंज प्रखंड के रजनी पंचायत के वार्ड संख्या 18 में शनिवार को ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। सैकड़ों ग्रामीण — जिनमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और युवा शामिल थे — “रोड नहीं तो वोट नहीं” लिखे तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के बाद से अब तक उनके दलित–महालदलित बहुल दास टोला (करीब 500 घरों वाला इलाका) को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है।

ग्रामीण के वोट बहिष्कार की बात समाचार प्रकाशन पर हरकत में आया प्रशासन

अंचलाधिकारी किसलय कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार राजा और सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार वार्ड संख्या 18 पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया।

अंचलाधिकारी किसलय कुमार ने बताया कि 14 नवंबर के बाद सड़क की अतिक्रमित भूमि की पैमाइश कराई जाएगी और इसके बाद संपर्क मार्ग निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार राजा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज़ है और चुनाव के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया मे पल की जाएगी.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान में भाग लेने के लिए राजी हो गए.

‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का नारा — प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए मतदान को तैयार ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का नारा — प्रशासनिक आश्वासन के बाद ग्रामीण हुए मतदान को तैयार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 03, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.