|मटासं|22 सितम्बर 2013|
बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना के सचेतन गाँव
के अपहृत शम्भू कुमार को आज मधेपुरा में पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. शंभू को
मधेपुरा जिला के मिठाई ओपी क्षेत्र में कुंदन कुमार के घर से बरामद किया गया.
घटना के
सम्बन्ध में बरामद अपहृत से मिली जानकारी के मुताबिक़ गत 19 सितम्बर को शम्भू को
कुंदन, विभीषण तथा राहुल नाम के लड़कों ने जान का भय दिखाकर पटना में बस में बिठा
लिया और यहाँ ले आये थे. इस मामले में शम्भू के परिजनों ने लहेरी थाना कांड
संख्यां 255/2013 भी दर्ज कराया था. तीनों अपराधियों ने मोबाइल से शम्भू के पिता
से दस लाख रूपये फिरौती की भी मांग की थी.
मोबाइल लोकेशन
के आधार पर नालंदा पुलिस के अधिकारी अभिभावक बनकर फिरौती की रकम देने के बहाने
मधेपुरा आये और मधेपुरा पुलिस की सहायता से बताये गए जगह पर जाकर दो अपराधियों विभीषण तथा राहुल को धर
दबोचा.
नालंदा से अपहृत युवक मधेपुरा में बरामद: दो अपराधी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 22, 2013
Rating:

No comments: