गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

|नि०प्र०|11 अगस्त 2013|
मधेपुरा जिले में आज तीन लड़कियों की मौत से इलाके में मातम छाया है. घटना उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के बुधमा पंचायत के बैजनाथपुर गाँव की है. दिन के करीब 12 बजे के आसपास गाँव के किसान उमेश सिंह की 12 वर्षीया पुत्री रेणु कुमारी, 10 वर्षीया पिंकी कुमारी तथा मंगल सिंह की 9 वर्षीया पुत्री शान्ति कुमारी की मौत बहियार के एक खेत में बने गड्ढे में उस समय डूब कर हो गई जब ये बच्चियां घास काटने को गई थी.
      बताया जाता कि खेत में पानी लगा हुआ था और उसी बीच में एक गड्ढा था जिसकी गहराई का अंदाजा बच्चियों को नहीं लग पाया था. चार बच्चियों में एक की जान बचाई जा सकी है.
      लाश गाँव पहुँचते ही मंगल सिंह और उमेश सिंह के घरों में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
      देखा जाय तो इस इलाके की गरीबी प्रतिवर्ष कभी किसी माँ को संतानहीन बना देती है तो कभी किसी पत्नी को विधवा. और सरकारी योजनाएं नेता-अधिकारी-दलाल की भेंट चढ़ी हुई है.
गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.