मधेपुरा थानाक्षेत्र के धुरगाँव में जमीन सम्बंधित
मामूली विवाद पर आज दो पक्षों में हुए झगड़े ने विकराल रूप घारण कर लिया. विवाद
चचेरे भाइयों के बीच ही था जिसमें बात बढ़ जाने पर महेंद्र यादव और उसके पुत्र
मिथिलेश यादव एवं पप्पू यादव ने अन्य छ: अज्ञात लोगों के साथ लाठी, डंडे आदि से
चचेरे भाई उमेश प्रसाद यादव (42 वर्ष) एवं दिनेश प्रसाद यादव (38 वर्ष) एवं भाभी मीना
देवी (35 वर्ष) को घायल कर दिया.
जिले
में हो रही छोटी बड़ी कई हिंसा के पीछे जमीन विवाद इन दिनों मुख्य कारण बनता जा रहा
है. जमीन सम्बंधित विवाद में लोग छोटी सी बात पर भी आपा खो देते हैं और हिंसा का
सहारा लेते हैं जिससे सामजिक सौहार्द बिगड़ जाता है.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल
मधेपुरा में चल रहा है. मामला पुलिस में दर्ज करने की तैयारी चल रही थी.
भूमि विवाद में औरत समेत तीन घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2013
Rating:
No comments: