बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के द्वारा IL&FS पटना का समूह ‘घ’ का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण उद्योग भवन मधेपुरा में
संपन्न हो गया. कार्यक्रम का पहला चरण गत 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई तक
चला जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को व्यवहार कुशलता, लोगों के साथ सलीके
से बातचीत, उनका आदर करना तो सिखाया ही गया साथ ही उन्हें अन्य तकनीकी जानकारी भी
दी गई.
अंत में
प्रशिक्षण पा रहे सभी कर्मचारियों की लिखित तथा मौखिक परीक्षा भी ली गई जिसके बाद
उन्हें प्रमाणपत्र वितरित किया गया. प्रमाणपत्र का वितरण मॉडल पदाधिकारी आरटीपीएस
मधेपुरा के श्री उमाशंकर पाण्डेय के द्वारा कराया गया तथा इस मौके पर सेंटर
इंचार्ज सह लीड प्रशिक्षक राकेश कुमार, प्रशिक्षक ऋचा प्रकाश, मृत्युंजय कुमार,
कंचनकुमार आदि भी उपस्थित थे.
मुख्य
प्रशिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि अब हमारा दूसरा बैच प्रारम्भ होगा जिसमें जिले
के विभिन्न कार्यालयों के और भी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायगा.
कर्मचारियों का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2013
Rating:

No comments: