|ए.सं.|01 अगस्त 2013|
गत 27 जुलाई की रात में सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय में
एक नौकर को जिन्दा जलाकर मार देने के मामले में मुख्य अभियुक्त बनाये गए मालिक राजेश
खेतान ने मधेपुरा के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि घटना के बाद
से फरार आरोपी राजेश खेतान ने पुलिस की दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया
है.
मालूम हो
कि घटना के बाद मृतक कुशेश्वर यादव के पुत्र चन्दन कुमार के बयान पर पुलिस ने फर्द
बयान दर्ज किया था जिसमें मालिक राजेश खेतान और उनकी पत्नी समेत छ: लोगों पर आपराधिक
षड्यंत्र के तहत कुशेश्वर यादव की हत्या का आरोप लगाया गया था.
मामला सिंहेश्वर
थाना कांड संख्यां 113/2013 के रूप में दर्ज किया गया था जिसमें मधेपुरा के एसपी ने
नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी का संकेत दिया था. आरोपी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी
के न्यायालय में जमानत याचिका भी दायर किया था जिसे अस्वीकृत करते हुए न्यायालय ने
राजेश खेतान को जेल भेज दिया है.
नौकर को जलाकर मारने के आरोपी मालिक ने किया सरेंडर, गए जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2013
Rating:
No comments: