खान-पान और रहन-सहन के बदलते ढंग ने आज घर-घर में
बीमारियाँ बढ़ा दी है. अधिकाँश घरों में जब बजट का बड़ा हिस्सा तरह-तरह की बीमारियों
के इलाज में खर्च हो रहे हों तो जाहिर है परेशानी बढ़ती ही जाती है. कहते हैं कि
बीमारी और मुक़दमे जिस घर में ज्यादा दिन तक रहे वहां सम्पन्नता का नाश हो जाता है.
इसका एक बड़ा कारण डॉक्टरों के द्वारा विभिन्न तरीकों से किया जाने वाला शोषण भी
है.
मधेपुरा
टाइम्स जहाँ सामजिक सरोकारों पर नजर रखते हुए अपने समाज से अपराध और भ्रष्टाचार
में कमी लाने के प्रयास में है वहीं अब हम आपके लिए लाये हैं एक नया कॉलम “हैलो डॉक्टर’ क्योंकि हमें आपके स्वास्थ्य की
भी चिंता है.

आप हमें
अपनी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या हमारे मेल madhepuratimes@gmail.com पर लिख भेजें या फिर
फेसबुक पर मधेपुरा टाइम्स के ग्रुप ‘हैलो डॉक्टर’ (http://www.facebook.com/groups/153728611478099/) में भी अपनी समस्या पोस्ट कर सकते हैं.. आपके सवाल पर हम
शीघ्र ही चिकित्सक की राय लेकर आपको सूचित करेंगे साथ ही इसपर खबर भी मधेपुरा
टाइम्स पर प्रकाशित की जायेगी ताकि अन्य पाठकों को भी इससे लाभ मिल सके.
हैलो डॉक्टर ! मेरी बीमारी का इलाज क्या है ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 27, 2013
Rating:
No comments: