|संवाददाता| 26 जून 2013|
मधेपुरा में कम्प्यूटर शिक्षा को शुरुआती दौर से
बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण संस्था ‘कम्प्यूटर सिटी
सेंटर’ के आज 13 वर्ष पूरे हो गए. 26 जून 2000 को जब एमसीए की
पढ़ाई कर चुकी ज्योति शिखा ने इस कम्प्यूटर संस्था की शुरुआत की थी तो देखते ही
देखते कुछ ही महीने में ये इलाके के सैंकडों छात्रों में कम्प्यूटर
के प्रति
आकर्षण पैदा कर चुका था. वर्तमान में भी क्षेत्र में ये खासकर गरीब तथा महादलितों
को बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा देने में आगे है.

महादलितों को टैली सिखाने में
जहाँ कम्प्यूटर सिटी सेंटर ने अग्रणी भूमिका निभाई वहीं अभी ब्रिटिश लिंगुआ ने इस
संस्था को स्पोकेन इंग्लिश सिखाने के लिए चुना है.
संस्था के 13 वर्ष पूरे होने पर संस्था की निदेशिका ज्योति शिखा
कहती हैं कि हमें सबसे अधिक इस बात का संतोष है कि सबसे पुरानी संस्था होने के
साथ-साथ हम आज तक कम्प्यूटर शिक्षा का स्तर बनाये हुए हैं. आज इस संस्था के हजारों
छात्र-छात्रा अच्छे जगहों पर नौकरी कर रहे हैं.
कम्प्यूटर सिटी सेंटर के पूरे हुए 13 साल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 26, 2013
Rating:

No comments: